..इसलिए भाजपा की मान्यता रदद हो : दीपक बैज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने की पत्रकारवार्ता, असंतुष्ट पार्टी फोरम में अपनी बात रखें
बिगुल
लोकसभा चुनाव निकट है, जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी एक दूसरे के लिए हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आज चुनावी चंदे को लेकर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि चुनावी चांदी के इस खेल में बीजेपी पर नकाब हो चुकी है. इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है चुनाव आयोग से मांग है कि बीजेपी की मान्यता रद्द कर दी जाए.
सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद कोर्ट की मदद से चुनावी चंदा की जानकारी सार्वजनिक हो पाई. चुनावी चंदा में केंद्र सरकार की मिली भगत है भाजपा की पोल इससे खुल गई है. बीजेपी की सरकार चुनावी चंदा के इस घोटाले में शामिल है केंद्रीय जांच एजेंसी का खुले आम दुरुपयोग किया जा रहा है. वसूली का टारगेट केंद्र जांच एजेंसी को दिया गया है. चुनावी चंदा का घोटाला अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है.
कांग्रेस के लेटर बम पर दीपक बैज का बयान
छग कांग्रेस के लेटर बम पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि “मुझे अब तक इस तरह का कोई पत्र नहीं मिला है, फिलहाल अरुण सिसोदिया पार्टी के किसी पद में नहीं हैं. कांग्रेस में सभी को अपनी बात कहने का हक है. सभी पार्टी फोरम में अपनी बात कहें तो अच्छा होगा.
राजनांदगांव में सार्वजनिक मंच पर कार्यकर्ता का गुस्सा फूटा इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि “इस मामले में जिला कांग्रेस अपने स्तर पर निर्णय लेगी अब तक यह मामला हमारे सामने नहीं आया है. हमारे सामने आएगा तब उचित निर्णय लेंगे.
छग के लिए आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी सूची
छग के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा ‘हम सभी चाहते हैं जल्द सूची सामने आए. संभव है आज शाम तक 5 सीटों के नाम घोषित हो जाएं. इस दौरान उन्होंने बस्तर या कांकेर से लड़ने को लेकर कहा कि पार्टी का जो भी फैसला होगा मुझे स्वीकार है.