Blog

बारिश के मौसम में रोमांचित कर देते हैं दमोह के ये खूबसूरत स्थान, मानसून में बढ़ रही भीड़

बिगुल
दमोह जिले के संग्रामपुर में बारिश का मौसम आते ही सैलानियों की भीड़ झुकने लगी है। यहां सैकड़ों फीट ऊंचाई से गिरने वाले झरने हजारों से ऊंचाई से दिखाई देने वाला दृश्य प्रदेश भर के सैलानियों को अपनी ओर खींचता है। रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाला यह क्षेत्र आज समुद्र जिले की पहचान बन गया है, जहां बारिश के मौसम के इंतजार में सैलानी बैठे रहते हैं।

समिति जिला जबलपुर और कटनी से प्रतिदिन सैलानी यहां घूमने आ रहे हैं। वहीं, हटा ब्लॉक में आने वाले भदभदा वाटर फाल जिसे मिनी मिनी भेड़ाघाट कहते हैं। उसका भी अपना अलग ही महत्व है। यहां चारों ओर चट्टानों से गिरता सफेद पानी जबलपुर के भेड़ाघाट की तरह दिखाई देता है।

168 फिट ऊंचाई से गिर रहा झरना
दमोह जिले के सिग्रामपुर के भैंसाघाट में 168 फीट की ऊंचाई से गिर रही जलधारा अपनी नैसर्गिक सुंदरता से सबका मनमोह लेती है। रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व का यह निदान वॉटरफॉल झरना बारिश होते ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। मानसून में यहां की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी पहुंच रहे हैं। दमोह जिला मुख्यालय से करीब 52 किमी और सिग्रामपुर से 8 किमी दूर प्रकृति की गोद में पहाड़ों के बीच सुरम्य वादियों में यह झरना बहता है। सैंकड़ों फिट ऊंचाई से जलधारा गिरती है जो अथाह गहराई में समा जाती है।

हजारों फिट ऊंचाई से दिखता है जांगल
इसी स्थान पर नजारा प्वाइंट है जहां हजारों फिट की ऊंचाई से पूरे टाइगर रिजर्व का जांगल दिखाई देता है। इसके साथ ही समीपी जिले जबलपुर की लाइटों की चकाचौंध भी यहां से दिखाई देती है। यह एक बहुत बड़ा सेल्फी प्वाइंट है जहां खड़े होकर लोग घनघोर जंगल के बीच अपनी फोटो लेते हैं।

वैसे तो रानी दुर्गावती की राजधानी सिंगौरगढ़ के किले को घूमने प्रतिदिन ही लोग आते हैं, लेकिन बारिश के दिनों में यहां सैलानियों की संख्या बढ़ जाती है। जिस प्रकार से रानी ने यहां कई निर्माण कराए वह देखते हो बनते हैं।

दमोह से 45 किमी दूर हटा ब्लाक में आने वाले भदभदा वाटर फॉल का भी अपना अलग महत्व है। यहां चट्टानों से गिरता हुआ पानी भेड़ाघाट की तरह दिखाई देता है। जहां प्रतिदिन सैकड़ो लोग परिवार सहित नहाने पहुंचते हैं। यहां पंचम नगर बांध से पानी छोड़ने के कारण यह वाटर फाल बनता है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button