![](https://thebigul.com/wp-content/uploads/2024/05/download-20.jpeg)
हमारे देश के किसान भाइयों के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से आवेदन करने वाले किसान भाइयों के बैंक खाते में सालाना ₹6000 की राशि ट्रांसफर की जाती है। यह राशि ₹2000 की किस्त के रूप में किसान भाइयों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
किसान भाइयों के बैंक खाते में 16 किस्त सफलतापूर्वक ट्रांसफर कर दी गई है। जिसमें ₹32000 की राशि अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किस लोगों को मिल चुकी है। लेकिन किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का पैसा तभी मिलेगा जब किसान भाई इस आर्टिकल में बताई गई जरूरी काम को कर लेते हैं अन्यथा 17 वीं किस्त का पैसा किसान भाइयों के बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं होगा।
किसान भाइयों को इस वजह से नहीं मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिन किसान भाइयों ने आवेदन फॉर्म भर चुके हैं और उन्हें सरकार के द्वारा हर 4 महीने बाद ₹2000 की राशि बैंक खाते में मिल रही है। लेकिन पीएम किसान योजना पोर्टल पर जारी किए गए आवश्यक ई-केवाईसी और लैंड सीडिंग प्रक्रिया नहीं करवाई है ऐसे किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।
किसान इन गलतियों को न करें
देश के सभी राज्यों के किसान भाई ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन तो किया है लेकिन कुछ किसान भाइयों ने आवेदन करते समय गलत डॉक्यूमेंट जमा कर दिए, जिसकी वजह से इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। और ऐसे कई किसान हैं जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। या किसान भाइयों के बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक ना होने की वजह से पीएम किसान योजना का पैसा बैंक खाते में नहीं ट्रांसफर हो पा रहा है इसलिए किसान भाई इन गलतियों को ना करें।
17वीं किस्त में किसान भाइयों को कितना पैसा मिलेगा
केंद्र सरकार ने जब इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया तब इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी किसान भाइयों को ₹2000 की किस्त हर-चार महीने में देने का वादा किया। और एक वर्ष में ₹6000 किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करने का वादा किया। जो की किसान भाइयों को 16 किस्त की राशि सफलतापूर्वक बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त की राशि ₹2000 ट्रांसफर की जाएगी।
कुछ किसान भाइयों की पिछली किस्त अटकी हुई है
कुछ किसान भाइयों की पीएम किसान योजना का पैसा अटका हुआ है क्योंकि उनकी या तो बैंक खाते में डीबीटी एक्टिव नहीं है या फिर पीएम किसान पोर्टल पर ई केवाईसी प्रक्रिया नहीं की गई है। अगर किसान भाई 17वीं किस्त ट्रांसफर होने से पहले ई केवाईसी और डीबीटी एक्टिव करवा लेते हैं तब उन किसान भाइयों की अटकी किस्त 17वीं किस्त के साथ ट्रांसफर कर दी जाएगी।
17 वीं किस्त का पैसा कैसे चेक करें
किसान भाइयों को 17वीं किस्त का पैसा चेक करने के लिए नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल फोन की मदद से घर बैठे चेक कर सकते हैं कि उनको 17 वीं किस्त पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मिलेगी या नहीं
किसान को सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको Beneficiary List का विकल्प दिखाई देगा।
इस लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम चुनें।
Get Report बटन पर क्लिक करें।
इस लिस्ट में जिन किसान भाइयों का नाम शामिल है उन किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त कब ट्रांसफर होगी?
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त की राशि 28 फरवरी 2024 को किसान भाइयों के बैंक खाते में ट्रांसफर की है। अब 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसान भाइयों को जानकारी बता दें कि 17वीं किस्त की राशि 4 महीने बाद यानी जून-जुलाई 2024 में ट्रांसफर की जाएगी। जिसकी अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है। जब तक किसान भाई अपने बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक और डीबीटी एक्टिव करवा लें। और पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करवाएं।