छत्तीसघाटभारतमनोरंजन

रेल यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए उठाया जा रहा ये बड़ा कदम,रेल यात्रियों को इस साल मिलेंगी ये 5 सौगातें, जनरल से लेकर फर्स्ट क्लास तक,इन लोगो को होगा फायदा…

This big step is being taken to make rail travel convenient, railway passengers will get these 5 gifts this year, from general to first class, these people will benefit…

मोदी सरकार रेल यात्रियों को इस साल बड़ी सौगातें देने की तैयारी में है. रेलवे की इस साल 5 ऐसे बड़े बदलाव की तैयारी है, जिससे यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी. रेलवे के इस कदम का फायदा सामान्य से लेकर फर्स्ट AC तक सफर करने वाले सभी यात्रियों को मिलेगा.

1- अमृत भारत: रेलवे ने वंदे भारत की स्लीपर ट्रेन अमृत भारत का संचालन शुरू कर दिया है. अभी अमृत भारत ट्रेनें दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली तक और दूसरी अमृत भारत मालदा टाउन से बेंगलुरु तक चलाई जा रही है. रेलवे की तैयारी जल्द और रूट पर अमृत भारत चलाने की है. इन ट्रेनों में यात्रियों को लग्जरी ट्रेनों जैसी सुविधा उपलब्ध है.

2- 500 स्टेशनों का हो रहा कायाकल्प: रेलवे ने देशभर के 500 स्टेशनों पर रिडेवलपमेंट का काम शुरू किया है. 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्टेशन रिडेवलपमेंट योजना में शामिल किए गए हैं. इन स्टेशनों पर रूफ प्लाजा, बच्चों के खेलने की जगह, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, फूड कोर्ट जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी. इन स्टेशनों की डिजाइन भारतीय विरासत को देखकर बनाया जा रहा हैय

3- एफिल टॉवर से ऊंचा रेलवे ब्रिज बनकर तैयार: भारतीय रेलवे जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बना रही है, जिसका नाम चिनाब ब्रिज है. पुल का निर्माण अपने आखिरी चरण में है. ये पुल इस साल खुल जाएगा, जिसके बाद लोग बादलों के बीच ट्रेन से यहां से सफर कर पाएंगे. चिनाब नदी पर पुल को नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है. ये पुल पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है. इसके जरिए जम्मू-कश्मीर रेल के जरिए देश के बाकी के हिस्सों से जुड़ जाएगा.

4- वंदे भारत मेट्रो भी तैयार: वंदेभारत मेट्रो भी तैयार हो चुकी है. इसका ट्रायल जल्द शुरू किया जाएगा. यह ट्रेन बड़े शहरों में 100 से 200 किलोमीटर की दूरी के आसपास के शहरों के बीच चलाई जाएगी. रेलवे इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है.

5- इसके अलावा रेलवे ने पहली लंबी दूरी की लग्जरी ट्रेन भी तैयार कर ली है. इस ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. जल्द इसका ट्रायल होगा. यह लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाएगी.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button