छत्तीसघाटभारत

चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए निकल जाएं, भारत में बसी इन खूबसूरत जगहों की यात्रा पर…

To get relief from the scorching heat, go on a trip to these beautiful places in India…

  • उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ती है। कुछ जगहों को छोड़ दें तो ज्यादातर शहरों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। गर्मियों से राहत पाने के लिए दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और आसपास की जगहों में बसे लोग पहाड़ों का रूख करते हैं, जिससे इन जगहों पर ऐसी भीड़ हो जाती है कि कई बार तो ट्रैफिक में आधा सफर गुजारना पड़ जाता है। अगर आप भी गर्मियों से राहत पाने के लिए किसी ऐसे ठिकाने की तलाश कर रहे हैं, जहां शांति हो साथ ही जमकर एन्जॉय भी कर पाएं, तो ये रहे इसके ऑप्शन्स।

तवांग-भारत का बहुत ही शानदार हिल स्टेशन है। तवांग के बौद्ध मठ तो भारत ही नहीं दुनिया में मशहूर हैं। एडवेंचर के शौकीनों के लिए तो यह बेहतरीन जगह हैं। जहां आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग, स्कीइंग और नेचर वॉक जैसी कई एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। तवांग घूमने की बेस्ट सीजन मई है।

महाराष्‍ट्र- के सतारा जिले में महाबलेश्वर भी अच्छी जगह है जहां जाकर गर्मियों से राहत पा सकते हैं। ये महाराष्ट्र के सबसे मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स है। हसीन वादियां, कल-कल बहते झरने, हरे भरे पेड़ और साफ-सुथरी झीलें महाबलेश्वर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मई महीने में इस जगह को एक्सप्लोर करने का आइडिया है बेस्ट।

मेघालय- यहां आकर आपको लगेगा ही नहीं, जैसे आप भारत में घूम रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये शहर अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी साफ-सफाई के लिए भी जाना जाता है। यहां आकर एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव को देखना मिस न करें। यहां हर थोड़ी दूर पर झरने हैं और हर एक झरना बेहद खूबसूरत। गर्मियों में मेघालय का प्लान एकदम परफेक्ट है। जब आप यहां के शानदार नजारों का करीब से दीदार कर सकते हैं।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button