मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन सितंबर के अंत में, इंदौर से पिथमपुर और उज्जैन तक चलेगी
बिगुल
इंदौर :- शहर की बहुप्रतिक्षित मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन सितंबर के अंत में होगा। वहीं मेट्रो ट्रेन को इंदौर के पास औद्योगिक शहर पीथमपुर और धार्मिक शहर उज्जैन तक चलाए जाने की पहल हो चुकी है। यह बात इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने शुक्रवार को दी। सासंद लालवानी ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की तैयारियां पूरी हो चुकी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में इसका ट्रायल रन 26 से 30 सितंबर के बीच कराया जाएगा। मेट्रो ट्रेन इंदौर शहर और इंदौरवासियों के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने बताया कि मट्रो ट्रेन को इंदौर से उज्जैन और इंदौर से महू होते हुए पिथमपुर तक चलाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मेट्रो को आगामी सिंहस्थ को देखते हुए मेट्रो ट्रेन को इंदौर से उज्जैन तक चलाने की मांग की थी। इसमें करोड़ों वाहन और लोग उज्जैन आएंगे। सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के साथ ही आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को देखते हुए मेट्रो को उज्जैन तक बढ़ाना चाहिए।
साथ ही उज्जैन में आने-जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मेट्रो आने से उन्हें सुविधा होगी। साथ ही प्रदेश की औद्योगिक नगरी पिथमपुर व महू को भी मेट्रो से जोड़ने की मांग की थी। लालवानी ने कहा कि इसका फ़िज़िकल सर्वे पूरा हो चुका है।उन्होंने बताया कि इंदौर-उज्जैन टोल पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए वहां सड़क चौड़ी करने व टोल लेन बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। खासकर शनिवार-रविवार को इस टोल पर जाम की स्थिति बनी रहती है।