गोवंश तस्करी के संदेह में युवक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, पुलिस जांच में जुटी

बिगुल
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गोवंश तस्करी से जुड़ी एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति की ग्रामीणों द्वारा पिटाई की जा रही है। यह घटना 21 अक्तूबर को आमला थाना क्षेत्र के जमवाड़ा गांव में हुई। जहां ग्रामीणों ने गोवंश तस्करी के संदेह में एक युवक के कपड़े उतारकर उसकी पिटाई की। वीडियो में युवक को बुरी तरह से पीटते हुए और गालियां देते हुए देखा जा सकता है। इस युवक का नाम भारत यादव बताया जा रहा है।
जमवाड़ा गांव में गोवंश के अवैध परिवहन की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों को घेर लिया और उनमें से दो की जमकर पिटाई की। इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए गोवंश के अवैध परिवहन से जुड़े पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पिटाई करने वाले अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ भी पुलिस ने शिकायत दर्ज की है।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि गोवंश तस्करी और मारपीट दोनों मामलों में जांच की जा रही है। पुलिस ने गोवंश के अवैध परिवहन में शामिल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, पिटाई करने वाली भीड़ के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने यह भी बताया कि कानून के तहत गोवंश तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वायरल वीडियो के बाद पुलिस द्वारा दोनों मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है।



