दौरा : एआईसीसी सचिव पारस चोपड़ा ने तीन विधानसभा क्षेत्रों में किया चुनाव प्रचार, कल दुर्ग संभाग में करेंगे चुनाव प्रचार, दुबारा कांग्रेस सरकार बनने का जताया भरोसा
बिगुल
रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पारस चोपड़ा ने आज कई विधानसभाओं का दौरा करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया तथा रैली को संबोधित किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में दुबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी.
श्री चोपड़ा ने आज संजारी बालोद विधानसभा में जनसंपर्क किया तथा पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की. पारस चोपड़ा ने डौंडीलोहारा विधानसभा तथा गुण्डरदेही विधानसभा का दौरा करते हुए पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया तथा मतदाताओं को कांग्रेस सरकार के वादों को याद दिलाया. श्री चोपडा ने रात्रि विश्राम गुण्डरदेही में किया.
श्री चोपड़ा कल 7 नवंबर को दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, वैशालीनगर, भिलाई विधानसभा का दौरा करेंगे तथा जनसंपर्क अभियान चलाते हुए पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
उन्होंने कहा कि मतदाता का विश्वास कांग्रेस पार्टी पर है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दौरे और सभा के बाद क्षेत्र की जनता को पार्टी द्वारा किए गए वादों पर पूरा भरोसा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने जिस तरह पांच सालों में जनहित कल्याण किया तथा विकास कार्य कराए, उससे जनता के मन में पार्टी के प्रति विश्वास जमा है इसलिए प्रदेश में दुबारा कांग्रेस की सरकार बनना तय है.