Blog
VIRAL : कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा चुनाव प्रचार पहुंचे तो युवा मतदाता ने कहा-जीतना मुश्किल है आपका.. जानिए क्यों

बिगुल
रायपुर. राजधानी की उत्तर विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. नतीजन कल जब वे एक बस्ती मेंं चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो युवा मतदाता ने उन्हें सीधे वोट देने से मना कर दिया.
उसने कहा कि इस बार जुनेजा जी आपका जीतना मुश्किल है क्योंकि आपने सामुदायिक भवन देने का वादा पिछली बार किया था जोकि पूरा नही किया. इस पर जुनेजा असमंजस में पड़ गए. उन्होंने प्रतिक्रिया में कहा कि क्यों जीतना मुश्किल है तो उन्हें कारण भी बताया गया. हालांकि उनके साथ खड़े समर्थक हंसते रहे.
इस पर भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने कहा कि ‘जनता जब खुलेआम विधायक के गाल पर इस तरह तमाचा मारे तब समझ जाओ क्या होने वाला है.
VIDEO