ब्रेकिंग : ओलावृष्टि के चलते हुई फसल क्षति का मुआवजा मिलेगा किसानों को, किसान नेता अनिल दुबे ने ज्ञापन सौंपा तो कलेक्टर ने दिया आश्वासन
बिगुल
रायपुर. राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने ओलावृष्टि के चलते हुई फसल क्षति का मुआवजा किसानों को जल्द से जल्द देने की मांग की है. उन्होंने कबीरधाम के जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द मुआवजा जारी करने की अपील की. यदि ऐसा हुआ तो किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
किसान नेता अनिल दुबे ने बताया कि जिलाधीश ने जल्द मुआवजा देने की घोषणा की है. कबीरधाम जिला में ओला वृष्टि से हजारों किसानों का ओनहारी फसल दलहन तिलहन चना नष्ट हो गया है. एक-एक किसानों को एक-एक लाख से लेकर 30-30 लाख तक का फसल का नुकसान हुआ है जिससे किसान हताश और दु:खी हैं. कई ऋण के बोझतले दबे हैं. ऐसे में वे निराशा में आत्मघाती कदम भी उठा सकते हैं.
इसके पहले हमने प्रशासन को आगाह कर दिया है. कवर्धा जिलाधीश को ज्ञापन प्रस्तुत कर किसान मोर्चा ने तीन सूत्रीय मांग जिलाधीश कबीरधाम के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर सर्वश्री अनिल दुबे, महेंद्र कौशिक, जगदंबा साहू, कुंभकरण, बृजबिहारी साहू ने ज्ञापन सौंपा. जिलाधीश ने ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की बात स्वीकारी है. जल्द निदान ना होने पर 20 मार्च को जिला कबीरधाम में पुनः किसान प्रतिनिधि जुटेंगे. यह जानकारी जागेश्वर प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता ने दी है.