ड्रीम11 पर जीते डेढ़ करोड़ रुपये, खबर सामने आई तो पुलिस अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर को भेजा नोटिस ….

बिगुल
महाराष्ट्र :- पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में तैनात सब इंस्पेक्टर ने ऑनलाइन फैंटेसी एप ड्रीम11 पर टीम बनाकर डेढ़ करोड़ रुपये जीते थे. जब यह खबर सामने आई तो पुलिस अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर को नोटिस भेज दिया. इस मामले को लेकर रिपोर्ट तलब की गई है. अधिकारियों ने इस बात की जांच के निर्देश दिए हैं कि पुलिस सेवा में रहते हुए लॉटरी खेलने में नियमों का ध्यान रखा गया है या नहीं.
बता दें कि पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में कार्यरत सोमनाथ झेंडे ने अपने मोबाइल में ड्रीम11 एप डाउनलोड किया था. सोमनाथ ने बताया था कि वे बीते तीन महीने से इस एप पर ऑनलाइन फैंटेसी गेम खेल रहे हैं. इसमें टीमें बनाकर जीतने पर ईनाम मिलता है.
सोमनाथ ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में टीम बनाई. इस मैच में किस्मत साथ दे गई और सोमनाथ की टीम पहले नंबर पर रही. इस मैच में पहले नंबर पर आने वाली टीम के लिए इनामी राशि डेढ़ करोड़ रुपये थी, जो सोमनाथ ने जीत ली. ड्रीम11 फैंटेसी गेमिंग एप पर डेढ़ करोड़ रुपये जीतने के बाद सोमनाथ का परिवार बेहद खुश था. सब इंस्पेक्टर ने यह भी कहा था कि ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग एप पर इनाम के लिए खेलने में आदत लग सकती है.