आइएएस पूजा खेड़कर क्यों हैं विवादों में, यूपीएससी में मिली 821वीं रैंक मिली लेकिन फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र लगाकर आइएएस बनने का आरोप, देखिए पूरा वीडियो

बिगुल
भारत सरकार ने प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की सिविल सेवा परीक्षा और पिछली परीक्षाओं से जुड़े दावों की जांच के लिए एक समिति बनाई है। यह समिति भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव स्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में होगी।
ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर चर्चा में हैं। इन्हें #UPSC में 821वीं रैंक मिली थी। दिव्यांग कैटेगरी में सेलेक्शन लिया। 6 बार बुलाने के बाद भी मेडिकल कराने नहीं गईं। अब 50 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल, जांच होगी, मैडम चुप हैं।
आइएएस पूजा का कहना है कि मुझे मीडिया से कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है। मैं अपना पक्ष कमेटी के सामने रख दूंगी. प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने केंद्र में अपनी उम्मीदवारी के दावों की जांच के लिए समिति के गठन पर कहा. आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर पर बंदूक लहराकर किसान को धमकाने का आरोप लगा है. उन्होंने बाउंसर के साथ पुणे में किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश भी की है.
जानिए पूरा विवाद



