टमाटर व्यवसायी से 80 हजार रुपए की लूट, सैंपल दिखाकर बुलाया शहर, 2 बदमाश गिरफ्तार
बिगुल
अंबिकापुर. टमाटर बिक्री करने के नाम पर 5 जुलाई को अंबिकापुर बुलाकर 2 बदमाशों ने जशपुर जिले के एक व्यवसायी से 80 हजार रुपए नकद व 2 नग मोबाइल लूट लिए थे। इस मामले में गांधीनगर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटपाट में प्रयुक्त दोपहिया वाहन, मोबाइल, व्यवसायी से लूटी गई मोबाइल व 35 हजार रुपए बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जशपुर जिले के म्यूरनाचा निवासी त्रिलोचन यादव टमाटर खरीद-बिक्री का काम करता है। ५ जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने त्रिलोचन के मोबाइल पर फोन कर टमाटर बेचने की बात की और व्हाट्सएप पर सैंपल दिखाकर टमाटर बिक्री का सौदा किया। फिर व्यवसायी को टमाटर खरीदने के लिए पिकअप से बुलाया गया।
त्रिलोचन ६ जुलाई को टमाटर खरीदने पिकअप से बुलाए गए स्थान पर अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलसेड़ी पहुंचा। यहां एक व्यक्ति पिकअप में बैठकर खेत की तरफ चलने के लिए बोला और पीछे बाइक से एक व्यक्ति आ रहा था।