मुनीम से 38.90 लाख रुपये की लूट, पुलिस और ग्रामीणों की घेराबंदी पर बैग छोड़कर भागे बदमाश
बिगुल
ग्वालियर :- शुक्रवार को कृषि उपज मंडी के सामने मनासा मार्ग पर दो बदमाशों ने मंडी व्यापारी के मुनीम पर बेसबॉल के डंडे से हमला कर 38 लाख 90 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया। दोनों मनासा मार्ग की तरफ भागे।इसके बाद लूटेरों के पीछे पुलिसकर्मी व ग्रामीण भी लगे रहे। ग्राम भांगी पिपलिया के आसपास ग्रामीणों व पुलिस के घेरे से घबराए लुटेरे रुपये से भरा बैग व बाइक वहीं छोड़कर खेतों में होकर भाग गए।
अभी बैग में कितने रुपये हैं, यह पुलिस ने नहीं बताया हैं। हालांकि पुलिस ने आसपास घेरा डाल रखा हैं। पुलिस को उम्मीद है कि देर रात तक आरोपित गिरफ्त में होंगे।मनासा मार्ग बैंक के बाहर हुई घटना के कुछ ही देर में पास ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दोनों बदमाश बाइक से मनासा मार्ग की तरफ भागते दिखे। इधर, घटना से आक्रोशित मंडी व्यापारियों ने पुलिस पर नाकामी और देर से आने के आरोप लगाते हुए मंदसौर- मनासा मार्ग पर लगभग पौन घंटे तक जाम लगा दिया। पुलिस ने शाम तक लुटेरों को पकड़ने का आश्वासन दिया तो जाम खुला।
मिली जानकारी के अनुसार लहसुन व्यापारी कमलेश कुमार रूपचंद होतवानी के मुनीम वीरेंद्र उर्फ लाला जैन मंडी प्रवेश द्वार के सामने स्थित बैंक से 38 लाख 90 हजार रुपये लेकर निकले और बाइक के पास पहुंचे। तभी पीछे से आए बदमाश ने सिर पर बेसबाल के डंडे से हमला किया। इससे मुनीम नीचे गिर गए। बदमाश रुपये से भरा बैग छीनकर पहले से तैयार खड़े बाइक सवार के पीछे बैठकर मनासा मार्ग पर गुड़भेली की तरफ भागे।
मुनीम ने शोर मचाया तो एक बाइक सवार लुटेरों के पीछे भागा। तभी लुटेरों ने उसे हथियार दिखाकर डरा दिया। इसके बाद कुछ अन्य लोग भी लुटेरों के पीछे भागे। तब तक तेज गति से बाइक चलाकर बदमाश भाग गए।घटना की जानकारी कृषि मंडी में फैलते ही सभी व्यापारी नीलामी छोड़कर बैंक के सामने पहुंच गए। आधे घंटे तक कोई भी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज होकर व्यापारी मनासा-मंदसौर मार्ग पर बैठ गए और सड़क जाम कर दी। तब आए पुलिसकर्मियों ने शाम 7 बजे तक लुटेरों को पकड़ने का आश्वासन दिया और व्यापारियों ने जाम खोला।