पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बैग से मिला 7 लाख कैश, निर्वाचन कार्यालय को किया सूचित
बिगुल
रायगढ़ :- विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण करने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देशन एवं एसपी के मार्गदर्शन पर फ्लाइंग स्क्वाड व पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। विभिन्न चेक पॉइंट में नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच कर निर्वाचन व्यय, निर्वाचन सामग्री एवं बिना अनुमति निर्वाचन प्रचार- प्रसार पर निगाह रखे हुए है।
इसी क्रम में सोमवार के दोपहर फ्लाइंग स्क्वाड और कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान ढिमरापुर चौक पर पूंजीपथरा की ओर से रायगढ़ आ रहे बजाज सीटी मोटरसाइकिल के चालक के बैग में रखे 7,42,000 रुपए नगद की जब्ती कर जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचना दी गई है।
वाहन चेकिंग दौरान संदिग्ध रकम के साथ पकड़े गए मोटरसाइकिल का चालक रामशेखर सिंह पिता कन्हैया प्रसाद उम्र 38 वर्ष निवासी मधुबनपारा को जिले में आचार संहिता के प्रभावशील होने तथा 50,000 रुपए से अधिक कैश के परिवहन को आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया।
साथ ही बैग में रखें 7,42,000 रुपए के संबंध में पूछताछ किया गया। जिसमे रामशेखर सिंह कोई संतोषजनक जवाब अथवा रकम सबंधी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिससे जांच टीम ने रकम को संदिग्ध मानकर जब्त किया। थाना कोतवाली रायगढ़ में धारा 102 सीआरपीसी के तहत नगद रकम की विधिवत जब्ती की गई है।