महारैली : कांग्रेस ने गरीबों को नजरअंदाज किया, हमने कल्याण किया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केदार कश्यप ने शाल ओढ़ाकर किया अभिनंदन

बिगुल
जगदलपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर के आदिवासियों को संबोधित करते हुए आज कहा कि पिछले दस साल में देश ने जो प्रगति की है, उसमें आपका भी योगदान है. छत्तीसगढ़वासियों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है. आपने यहां भाजपा की सरकार बनाई, इसके लिए आभार. पूरा देश कह रहा है कि फिर एक बार, मोदी सरकार.
श्री मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत गोंडी भाषा में अभिवादन करते हुए आमचो भाई बहिनी, दादा दीदी, मोचो बाटले जोहार, राम राम कहा तो सभी जोश से भर गए. उन्होंने दादा बलीराम कश्यप को भी याद किया. उन्होंने कहा कि बलिरामजी ने जो पुरूषार्थ किया, उसी का नतीजा है कि हमने आपका विश्वास प्राप्त किया है. बलीरामजी हर पल जागरूक रहते थे, यही वजह है कि हमें आपने हमेशा आर्शीवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि आपने इस देश के गरीब बेटे को आपने प्रधानमंत्री बनाया. गरीबी क्या होती है, मैं जानता हूं इसलिए मैंने ठाना कि गरीब की हर चिंता दूर करूंगा. हमने गरीब को उसका हक दिया. कांग्रेस ने तो महंगाई दी, गरीबों को और गरीब किया.
पीएम नरेन्द्र मोदी का शाल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वागत, अभिनंदन किया. मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व में पुष्पहार, सेल्फी का पेड़ और प्रतीक चिहन देकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री केदार कश्यप समेत प्रदेश के कई दिग्गज मंत्री और नेता उपस्थित थे.
भाजपा ने छत्तीसगढ़ बनाया, संवारा : विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ राज्य भाजपा के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है और इसका विकास भी हमारी पार्टी ने किया. हमारी सरकार भी इसी लक्ष्य के साथ राज्य का विकास कर रही है. साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया. ऐसा करके उन्होंने आदिवासी समाज का दिल जीत लिया. उन्होंने कहा कि मोदीजी कई बार बस्तर आ चुके हैं. उनका जांगला इलाके में भी दौरा हो चुका है. वही से इन्होंने आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की, नगरनार स्टील प्लांट की सौगात भी मोदीजी ने दी जिससे देश लाभान्वित हो रहा है. इससे पता चलता है कि मोदीजी का छत्तीसगढ़ से अटूट प्रेम है.
मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ को भरोसा है : किरण सिंहदेव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने अपने उदबोधन में आश्वस्त किया कि इस बार सभी 11 लोकसभा सीटें जीतकर देंगे क्योंकि मोदीजी ने जो गांरटी, भरोसा दिया, उसी पर चलकर हमारी सरकार ने जनता का विश्वास जीता.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 11 सीट में से पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को चुनाव होना है.पीएम मोदी के रैली स्थल में पहुंचने से पहले उप मुख्यमंत्री अरूण साव, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री केदार कश्यप ने सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा विधायक सुश्री किरण उसेण्डी ने किया.



