RAPE : कश्मीर के होटल छत्तीसगढ़ की युवती के साथ बलात्कार, थाने तक पहुंच गई 3 साल पुरानी प्रेमिका, आरोपी गिरफतार

बिगुल
बिलासपुर. कल गुरुवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां एक पीड़ित लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ बेहद संगीन आरोप लगाए हैं. उसने पुलिस को बताया कि कैसे होटलों में उसके साथ दुराचार किया गया
आरोपी ने युवती को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. इस दौरान उसने मोबाइल पर वीडियो भी बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर मारपीट की. पैसे भी वसूले. मामले की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, कोरबा जिले के हरदी बाजार की रहने वाली युवती बिलासपुर के विनोबा नगर में रहती है. वहीं गुरुकृपा कालेज नेहरू चौक बिलासपुर में फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है. दो साल पहले मंगला चौक स्थित एक हॉस्पिटल में काम कर रही थी और अपने दोस्त के रूम में रहती थी. उसी दौरान अल्ताफ खान नामक युवक से जान पहचान हुई. दोनों के बीच दोस्ती हो गई. उसने अच्छी जॉब दिलाने की बात कही.
धमकी देकर रुपये भी हड़पे
अल्ताफ ने युवती से दोस्ती कर ली. दोनों साथ घूमने फिरने लगे. जुलाई 2021 में अल्ताफ युवती मंगला चौक स्थित रूम में आया. युवती को शादी झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद से शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा. 2021 से 2023 तक तारबाहर चौक स्थित केजीएन होटल में बिना आईडी दिखाये कमरा नंबर 102 को बुक करके वहां कई बार शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान अल्ताफ ने अपने मोबाइल से युवती के साथ अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने धमकी देकर युवती से दो लाख रुपये भी हड़प लिए.
शादी की बात की तो फोन बंद किया
आरोपी युवक उसे 2 मई 2023 में आखिरी बार घूमने की बात कहकर कश्मीर ले गया, जहां एक होटल में युवती से दबावपूर्वक अप्राकृतिक कृत्य किया. मना करने पर मारपीट और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. 11 दिन बाद वापस आने के बाद होटल में ले जाकर युवती के साथ लगातार संबंध बनाता रहा. युवती की ओर से शादी का दबाव बनाने पर 5 मार्च 2024 के बाद फोन बंद कर दिया.