ईडी की बड़ी कार्यवाही : पूर्व आइएएस अनिल टुटेजा की 18 करोड़ की संपत्ति कुर्क की, ढेबर और अन्य आरोपियों की 205.49 करोड़ की संपत्ति कुर्क, देखिए तस्वीरें

बिगुल
रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने ऐलान किया है कि उसने पूर्व आइएएस अनिल टुटेजा सहित शराब घोटाले के दोषी आरोपियों की कुल 205.49 करोड़ लगभग की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क कर ली है.
ईडी ने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि पूर्व आइएएस अनिल टुटेजा की 18 करोड़ रुपये मूल्य की 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. इसी तरह शराब घोटाले की चल रही जांच में अनवर ढेबर और अन्य से संबंधित 205.49 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रायपुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कस्टम चावल मिलिंग घोटाले के प्रमुख आरोपियों में से एक मनोज सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। वह छत्तीसगढ़ सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थे और अक्टूबर, 2022 से अक्टूबर, 2023 तक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात थे।


