लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए दोबारा खोला आवेदन पोर्टल, दो दिन और कर सकते हैं आवेदन

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने मेंस की परीक्षाओं के लिए आवेदन पोर्टल दोबारा खोल दिया है। पीएससी के अनुसार, प्री एग्जाम पास करने वाले कई कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जो कि मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं।
इन कैंडिडेट्स ने पोर्टल को दोबारा से ओपन करने के लिए पत्र लिखा था। इन कैंडिडेट्स की मांग पर आवेदन पोर्टल दोबारा खोला गया है। कैंडिडेट्स अब मुख्य सेवा परीक्षा के लिए 8 और 9 मई को फिर से आवेदन कर सकते हैं।
इन तिथियों में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को त्रुटि सुधार का मौका भी इन तारीखों में ही मिलेगा। इसमें एक गाइडलाइन और जारी की गई है, जिसमें वे आवेदन में मात्र एक ही बार त्रुटि सुधार कर सकेंगे।
आवेदन करने से चूक गए थे कैंडिडेट्स
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने जानकारी दी कि 17 विभागों के तहत 242 पदों पर भर्ती की जाना है। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों में हुई थी। इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स से 2 अप्रैल से 2 मई तक आवेदन मांगे गए थे। इस बीच कई कैंडिडेट्स मेंस परीक्षा (CG में शामिल होने के लिए आवेदन करने से चूक गए थे। इसके चलते लोकसेवा आयोग छत्तीसगढ़ ने फिर से आवेदन पोर्टल खोला है।
तैयार किया जा रहा कैलेंडर
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के द्वारा भी यूपीएससी की तर्ज पर सालभर का शैक्षणिक कैलेंडर तैयार कराया जा रहा है। इस कैलेंडर में पीएससी द्वारा सालभर में होने वाली परीक्षाओं की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। आयोग ने इस संबंध में कई विभागों को पत्र लिखा है। इसमें उनके विभाग में खाली पदों की जानकारी मांगी गई है। इस जानकारी के प्राप्त होने के बाद आयोग इसके आधार पर कैलेंडर बनाएगा। जानकारी मिली है कि पीएससी द्वारा इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा मेंस परीक्षा-2023 के लिए शेड्यूल बीते सप्ताह ही जारी किया गया है। इस शेड्यूल में परीक्षाएं 24 जून से शुरू होगी, जो कि 27 जून तक जारी रहेंगी। 2 पालियों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रवेश पत्र कैंडिडेट्स को एग्जाम के 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। मुख्य सेवा परीक्षा रायपुर समेत पांच जिला मुख्यालय बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग-भिलाई में होगी।
लोकसभा आयोग ने आवेदन समेत एग्जाम संबंधी पूरी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी है, जहां से पूरी जानकारी कैंडिडेट्स प्राप्त कर सकते हैं।



