छत्तीसघाटभारत

10th CG Board में 98.83% लाकर होनिषा साहू बनी सेकंड टापर ,गरियाबंद के छोटे से गांव की बेटी ने रचा इतिहास…

Honisha Sahu became the second topper in 10th CG Board by scoring 98.83%, the daughter of a small village of Gariaband created history….

  • बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। परीक्षा के परिणाम को लेकर अध्यनरत बच्चो की दिलो की धड़कन तेज थी और भगवान से अच्छे अंक प्राप्त होने की दुआ मांग रहे थे, पर गरियाबंद जिले सहित अंचल को गौरांवित करते हुए फिंगेस्वर विकासखंड के छोटे से गांव की बेटी ने इतिहास रचा है। कु होनिषा साहू पिता नोहेश्वर राम साहू ने सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चतर मध्यमिक विद्यालय कोपरा में अध्यनरत थी।

होनिशा ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परिक्षा में 98.83% अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त की जिससे घर , परिवार , विद्यालय अंचल सहित जिले का नाम रोशन किया। जिससे गांव में और घर में खुशी का माहौल है।विद्यालय परिवार और घर वालो ने बताया की होनिषा बचपन से होनहार और पढ़ाई में काफी तेज थी। और यह साबित भी की है की अगर पढ़ाई का लगन हो गांव में रहकर भी पढ़ाई कर अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button