राजधानी के 50 हजार से ज्यादा लोग रहेंगे प्यासे, 6 टंकियों से नहीं होगी पानी सप्लाई, नई पाइपलाइन से इंटरकनेक्शन का होगा काम

बिगुल
रायपुर. परसों 15 मई की शाम शहर की 6 टंकियों से पानी सप्लाई नहीं होगी। इसकी वजह- भाठागांव स्थित 47.5 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांटके पुराने प्लांट की रॉ वॉटर पाइपलाइन को नई 80 एमएलडी रॉ वाटर पाइपलाइन से इंटरकनेक्शन का काम किया जाना बताया गया है
निगम की जानकारी के मुताबिक, बुधवार, 15 मई की सुबह पानी सप्लाई की जाएगी, लेकिन शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी। बताया गया कि, काम के दौरान 10 घंटे का शटडाउन रहेगा। काम पूरा होने के बाद 16 मई की सुबह से फिर से पानी की सप्लाई शुरू होगी।
शहर की इन टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी
निगम अधिकारियों ने बताया कि, पाइप लाइन के इंटरकनेक्शन के कारण बैरन बाजार पुरानी टंकी, बैरन बाजार नई पानी टंकी, देवेन्द्र नगर नई और पुरानी पानी टंकी, संजय नगर और महापौर निवास स्थित टंकी से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे करीब 50 हजार लोग प्रभावित होंगे।
टैंकर से की जाएगी पानी की सप्लाई
नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि पाइप लाइन की मरम्मत के काम से शहर की लगभग सभी टंकियों से पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। हमारी कोशिश रहेगी कि समय से पहले काम को पूरा कर लिया जाए। इस दौरान पानी की ऑप्शनल सप्लाई जारी रहेगी। इसके लिए टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी।
रायपुर में दो महीने पहले भी हुआ था शटडाउन
रायपुर में 6 और 7 मार्च को वाटर सप्लाई नहीं हुई थी। इस दौरान नदी से फिल्टर प्लांट में आने वाले रॉ वाटर की पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत का काम किया गया था। इसके चलते करीब 14 घंटे का शटडाउन किया गया। इसमें शहर की 30 टंकियों से 2 दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं हुई थी।