ब्रेकिंग : 11 लोगों ने की घर वापसी, ग्राम प्रमुखों की मौजूदगी में अपनाया हिन्दु धर्म, सालों पहले बन गए थे ईसाई

बिगुल
दंतेवाड़ा. दो साल पूर्व इसाई धर्म अपना चुके ग्यारह लोगों की विधि विधान से घर वापसी कराई गई है. यानि अब वे फिर से हिन्दु धर्म में आ गए हैं. इस दौरान उनका चरण पखारकर, तिलक लगाकर स्वागत किया गया.
यह आयोजन विश्व हिन्दु परिषद ने बजरंग दल के साथ मिलकर आयोजित किया. बीते सोमवार को ग्राम पंचायत मंगनार आश्रित ग्राम गुफापारा मंगनार में घर वापसी का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
इस दौरान ग्राम के पुजारी, पटेल, गायता, कोटवार, सरपंच के साथ विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संयोजक संतोष साहू, राजाराम वट्टी, मंत्री राघवेंद्, ग्राम के जिला राम, बबीता भोगाराम कश्यप मौजूद रहे.
जिन लोगों की घर वापसी हुई, उनमें पैकुराम पदामी, जगरी बाई पदामी, अनीशराम पदामी, लखमी बाई, लखमू राधिका राकेश, धासु पदामी भुनेश पदामी, भावना पदामी शामिल हैं. इनमें से कुछ ने चर्चा में बताया कि अज्ञानतावश और मजबूरीवश उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया था जिसके बाद उनका रिश्तेदारों ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया था साथ ही उन्हें भी आत्मग्लानि महसूस हो रही थी इसलिए उन्होंने पुन: हिन्दु धर्म में आने का फैसला किया.