दो जिलों में डायरिया का प्रकोप, एक बुजुर्ग की मौत, 100 से अधिक बीमार, पीएचई विभाग के जांच में दो कुएं का पानी बैक्टीरिया युक्त

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ के दो जिलों में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं कवर्धा जिले में डायरिया की चपेट में आने से एक की मौत हो गई है। तो वहीं दुर्ग जिले में डायरिया के प्रकोप से 40 लोग बीमार हैं। इन दोनों जिलों में डायरिया के प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले के कोयलारी गांव में डायरिया से एक मरीज की मौत हो गई है। दो दिन पहले ही उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद पति-पत्नी को लोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था। बुधवार-गुरुवार की रात 60 वर्षीय कृष्णा साहू की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।
कवर्धा जिला के ग्राम पंचायत कोयलारी में 10 दिन से डायरिया फैला हुआ है जिस पर अब तक काबू नही पाया गया है। हर दिन यहां डायरिया के शिकार मरीज मिल रहे हैं। इस बीमारी के कारण लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है। गांव में फैल रहे डायरिया के संक्रमण को जिला प्रशासन रोकने में कामयाब दिखाई नहीं दे रही है और यहां पीएचई विभाग व स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
गांव मे 6 मई से डायरिया फैला हुआ है जिससे अब तक 100 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है। गांव में डायरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर गांव के लोग इसे दैवी प्रकोप मान रहे है तो वही स्वास्थ्य विभाग गंदे पानी पीने के वजह से डायरिया फैलना बता रहे है। पीएचई विभाग के जांच में दो कुएं का पानी बैक्टीरिया युक्त पाया गया है जिसे डायरिया का वजह बताया जा रहा है।
तो वही दुर्ग में इन दिनों डायरिया के प्रकोप के कारण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बोडेगांव डायरिया का हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां डायरिया के कारण अब तक 40 लोग उल्टी दस्त का शिकार हो चुके हैं। जबकि 39 लोगों का घर पर ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाज किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को बोड़ेगांव पहुंची। यहां कैंप लगाकर पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया।मितानिनाें एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रभावित क्षेत्र में सतत निगरानी किये जाने निर्देशित किया गया है एवं स्वास्थ्य केंद्रों में भी ड्यूटी लगायी गयी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में 50 घरों का भ्रमण किया। 50 ओआरएस पैकेट, 700 जिंक, मैट्रोनिडाजोल के 250 और 200 क्लोरिन टेबलेट वितरित किया गया।