रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 24 लाख की ठगी, नागपुर से मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

बिगुल
बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई हैं. जहां पर रेल्वे विभाग में टीसी की नौकरी लगाने का झांसा देकर 24 लाख रुपए की ठगी की गया हैं. सुत्रों के मुताबिक ये पूरा मामला बालोद स्थित गुरूर थाना का बताया जा रहा हैं.
दो युवकों ने गुरूर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि, रेलवे विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर कुछ आरोपियों ने इन लोगों से लगभग 12-12 लाख रुपयों की ठगी की हैं. धोखाधड़ी करने वाले आरोपी का नाम अंकुश मिश्रा है. जिसे गुरूर थाना के पुलिस टीम ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
जिसके बाद गुरूर थाना में रिपोर्ट दर्ज करने के दौरान प्रार्थियों ने बताया कि दल्लीराजहरा के निवासी आरोपी डुलेश कुमार साहू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रेल्वे विभाग में टीसी की नौकरी लगाने के नाम पर उनसे 24 लाख रुपये की रकम ली थी.लेकिन उन्हें कोई नौकरी नहीं लगाई हैं. जिसके बाद प्रार्थियों ने इस पूरे मामले की थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके एक माह पूर्व ही गुरूर इस मामले में पुलिस की टीम ने एक आरोपी को अरेस्ट कर उसे जेल भेज दिया हैं. बतादें इस पूरे खेल का मुख्य आरोपी अंकुश मिश्रा को नागपुर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं,साथ ही उसे खिलाफ सख्त कार्यवाई की जा रही हैं.



