अरिजीत सिंह नाईट में करोड़ों की कर चोरी का आरोप, अमारा गृह निर्माण सोयायटी चर्चा में! समाजवादी नेता अनिल दुबे ने लगाया सनसनीखेज आरोप
बिगुल
रायपुर. बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह के इवेंट के पीछे करोड़ों का भ्रष्टाचार और कर चोरी होने की शिकायत मुख्य सचिव के पास दर्ज कराई गई है. है कि अरिजीत सिंह नाईट आयोजित करके अमारा गृह निर्माण के नाम से जो आवासीय कालोनी बनाई जा रही है, उसमें कई नौकरशाह अफसरों का पैसा लगा है. इवेंट के पीछे भी यही अधिकारी थे.
मुख्य सचिव को की गई एक लिखित शिकायत में समाजवादी नेता अनिल दुबे ने कहा है कि मुख्य सचिव कार्यालय में शिकायत दर्ज कर ली गई है जिसकी जांच कराने का आश्वासन भी दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इवेंट नाईट आयोजन की मुख्य भूमिका में जो कंपनी और आयोजक थे, उन्होंने करोड़ों की जीएसटी कर चोरी की है जिसे कांग्रेस के साथ साथ भाजपा के बड़े नेताओं का संरक्षण हासिल है.
श्री दुबे ने आरोप लगाया कि अरिजीत सिंह नाईट इवेंट जिस स्थान पर हुआ, उसी से लगा हुआ अमारा गृह निर्माण आवासीय प्रोजेक्ट है, जिसमें कुछ नौकरशाह और व्यापारी शामिल हैं जो इस सोसायटी को बना रहे हैं. इनमें उनकी करोड़ों की काली कमाई लगी हुई है. चूंकि ये लोग ईडी की नजरों में नही आए हैं इसलिए सारा पैसा इसी प्रोजेक्ट में लगा रहे हैं. इस आवासीय कॉलोनी में बंगला की कीमत 6 हजार से 10 हजार रूपये प्रति वर्गफुट तक बुक किए जा रहे हैं. इस ग्रुप में आइएएस, आइपीएस अफसर के साथ साथ सदर बाजार का सोना चांदी का व्यापारी शामिल हैं.