छत्तीसघाटभारतराजनीति

आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन,योग के योगी आदित्यनाथ से लेकर मन के मोहन यादव तक करेंगे यहां रैली…

Today is the last day of election campaign, from Yogi Adityanath of Yoga to Mohan Yadav of Mann will rally here…

आखिरी चरण का मतदान 1 जून को किया जाएगा। 30 मई को चुनाव प्रचार भी थम जाएगा। बता दें कि 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान किया जाएगा। वहीं चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इस बीच आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ हिमाचल प्रदेश व पंजाब में चार जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। यहां सीएम योगी हिमाचल प्रदेश के मंडी एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा करनेवाले हैं। इसके बाद वह पंजाब के आनंदपुर साहिब व लुधियाना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

कहां-किसकी होगी रैली?
बता दें कि 1 जून को यूपी की 13 सीटों पर मतदान किया जाएगा। यहां महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, बांसगांव, देवरिया, वाराणसी, सलेमपुर, घोसी, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, मीरजापुर, रॉबर्ट्सगंज सीट पर मतदान किया जाएगा। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 11 बजे कुशीनगर पहुंचेंगे। यहां जूनियर हाईस्कूल के खेल मैदान रामकोला के बाद दोपहर 2 बजे चंदौली में चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे। यहां वे अमर शहीद इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी में शाम 7 बजे चुनावी रैली करेंगी।

सीएम मोहन यादव भी करेंगे रैली
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कुशीनगर व सोनभद्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे। इस दौरान मोहन यादव 11 बजे कुशीनगर के फाजिल नगर नगर पंचायत से तमकुहीराज नगर, टाउन एरिया होते हुए सेवरही नगर तक रोड शो करेंगे। वहीं सोनभद्र के दुद्धी में इसके बाद मोहन यादव रोड शो करेंगे। केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा इस दौरान बांसगांव और गोरखपुर में जनसंपर्क करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा मीरजापुर में जनसंपर्क करेंगे। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या वाराणसी में 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button