छत्तीसघाटभारतराजनीति

कोयला कारोबारी की कोर्ट मे पेशी,ईओडब्ल्यू आरोपी सूर्यकांत तिवारी की मांगी जाएगी रिमांड,जाने पूरा मामला …

Coal trader produced in court, remand of EOW accused Suryakant Tiwari will be sought, know the whole case…

छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले को लेकर जेल में बंद कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की आज प्रोडक्शन वारंट के आधार पर विशेष कोर्ट में उन्हें पेश किया जाएगा। ईओडब्ल्यू जल्द उन्हें गिरफ्तार करने वाली है। फिलहाल विशेष कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी सूर्यकांत तिवारी की रिमांड मांगी जाएगी।

इससे पहले राजधानी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद और निलंबित आईएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में पेश किया था। इस मामले में पूछताछ करने के बाद 15 दिन की रिमांड भी मांगी थी।

दिन तक की गई पूछताछ

जानकारी के मुताबिक, ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से 5 दिन और उसके बाद 3 दिन तक पूछताछ करने के मंजूरी मांगी थी। इस केस में निलंबित आईएस समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग और सूर्यकांत तिवारी भी शामिल हैं। इधर, बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी का साफ तौर पर कहना है कि, गिरफ्तार करने के बाद 5 जून तक की रिमांड मांगी गई है।

रिमांड पर आपत्ति जताई

दरअसल, सौम्या चौरसिया की एक बार फिर गिरफ्तारी की गई थी। क्योंकि उन्हें कोर्ट में पेश कर हाईकोर्ट का फाइनल फैसला सुनाना है। लेकिन तथ्य नहीं होने के बाद भी 3 दिन तक पूछताछ की है। इसी कारण पक्ष के वकील ने रिमांड पर अपनी असहमति जताई है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच जारी

इस मसले पर ईडी ने कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, पूर्व अधिकारी सौम्य चौरसिया, आईएस समीर विश्नोई समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास जो करोड़ों की संपत्ति है। इसकी जांच कई दिनों से जारी है। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़े पैमाने पर शिकायत दर्ज हुई थी।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button