कांग्रेस नेता विपिन मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हाईटी में शामिल हुए, फोटो सेशन कराया, पंजाब में निभाई अहम जिम्मेदारी
बिगुल
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता विपिन मिश्रा को कल नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ हाईटी में शामिल होने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आर्शीवाद लिया तथा ग्रुप फोटो सेशन भी कराया.
संभावना है कि आज राहुल गांधी सभी नेताओं को डीनर पर आमंत्रित कर सकते हैं. श्री मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही पार्टी के महासचिव और संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कल एक संदेश भेजकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को हाईटी पर आमंत्रित किया था. इसमें वे सभी नेता शामिल थे जिन्हें अलग अलग राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए भेजा गया था.
जानते चलें कि कांग्रेस नेता विपिन मिश्रा को पंजाब में मीडिया कोर्डिनेटर बनाकर भेजा गया था जहां उन्होंने सभी नेताओं के साथ मिलकर काम किया और पार्टी को जिताने के लिए कई दिन पंजाब में जमे रहे. इस दौरान उन्होंने राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला, जयराम रमेश, पवन खेडा, प्रमोद तिवारी इत्यादि वरिष्ठ नेताओं के साथ पत्रकार वार्ता में शामिल हुए तथा उसका प्रबंधन भी संभाला.
श्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव लोकतांत्रिक मूल्यों और जनता के संवैधानिक अधिकारों को सर्वोपरि माना है और कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता, अपने वरिष्ठ नेतृत्व का अनुसरण करते हुए न्याय के पथ पर आगे बढ़ने को प्रतिबद्ध है.