Blog
ब्रेकिंग : केंद्रीय चुनाव आयोग का कांग्रेस नेता जयराम रमेश को नोटिस, सबूत दें वरना कार्यवाही को तैयार रहें, जानिए क्या है मामला
बिगुल
केंद्रीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश को फटकार लगाते हुए कड़ी कार्यवाई की चेतावनी दी है।
जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि अमित शाह ने देश के 150 डीएम से बात की ताकि चुनाव परिणाम बदल सकें। यह अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर चुनौती थी इसलिए आयोग ने उनसे इस आरोप को साबित करने को कहा है।
चुनाव आयोग ने जयराम रमेश से कहा है कि हमें आप उन 150 डीएम के नाम बताएं जिनसे अमित शाह ने बात की। इस पर जयराम रमेश ने कहा कि सात दिन में मैं आपको डिटेल दे सकता हूं।
चुनाव आयोग ने फिर कहा कि सात दिन का समय हमारे पास नहीं है, या तो डाटा दें या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इसके लिए आयोग ने रमेश को पत्र लिखकर चुनौती दी है।