ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ को दो मंत्री पद ? आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे मोदी, छत्तीसगढ़ से पहुंचेंगे इतने नेता

बिगुल
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) आज संसद में नवनिर्वाचित सांसदों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें भाजपा सहित गठबंधन दलों ने हिस्सा लिया. एनडीए के नवनिर्वाचित नेता नरेन्द्र मोदी केंद्र में अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 9 जून को तीसरी बार शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया के कई नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ से भी लगभग 50 लोगों की सूची तैयार की गई है, इनमें सभी सांसद, मुख्यमंत्री, मंत्री और संगठन के कुछ पदाधिकारी शामिल हैं. टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे।
बता दें कि सात चरणों के तहत लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान हुआ है। इस चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से अधिक हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता गठबंधन सहयोगियों के साथ सरकार गठन के प्रयासों को गति देने के लिए लगातार विचार-विमर्श कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ को मिल सकते हैं दो मंत्री
छत्तीसगढ़ से इस बार दस सांसद भाजपा को दिए गए हैं इसलिए दो मंत्री पद मिलने की उम्मीद है. रायपुर से सांसद चुने गए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सबसे ज्यादा मतों से जीते हैं, फिर उन्होंने मंत्रीपद भी छोड़ा है इसलिए वे सबसे आगे हैं. इसके अलावा सांसद संतोष पांडे, सांसद विजय बघेल तथा एक महिला सांसद भी दौड़ में शामिल है.
मोदी सरकार का मंत्रिमंडल : सहयोगी दलों की मांग
टीडीपी : तीन केबिनेट, दो राज्यसभा मंत्री और लोकसभा स्पीकार,
जेडीयू : तीन केबिनेट मंत्री, भारी भरकम विभाग चाहिए
शिवसेना : एक केबिनेट, दो राज्यमंत्री
एलजेपी : एक केबिनेट, एक राज्यमंत्री
एचएएम : एक केबिनेट एक ही सांसद है जीतनराम मांझी
( अधिकतम 82 मंत्री पद हो सकते हैं)