बिना कर्ज लिए ही कर्जदार बने किसान, फर्जी तरीके से राशि आहरण को लेकर किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

बिगुल
सारंगढ़. सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की सहकारी समितियां गबन का गढ़ बनती जा रही है। एक के बाद एक गबन के मामले गरमा रहे हैं, मगर किसानों को राहत मिलने के आसार नहीं हैं। गाताडीह, कोसीर सेवा सहकारी समितियों में अनियमितताओं की शिकायतें लगातार आ रही है। जिससे फर्जी ऋण लेकर प्रबंधक के द्वारा राशि आहरण कर लेने का गुहार किसानो ने कलेक्टर से लगाया है, अब किसान बिना कर्ज लिए ही कर्जदार बन गए हैं।
बहरहाल खेती का सीजन आते ही किसानो ने खाद बीज लेने जैसे ही सेवा सहकारी समिति पहुँच रहे हैं तो किसानो के नाम से पूर्व मे ऋण होना बताया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के किसान काफ़ी परेशान हैं कुम्हारी के किसान रुपसिंह चंद्रा ने बताया कि उनके नाम से गाताडीह सोसायटी मे फर्जी ऋण आहरण कर लिया गया है जिससे काफ़ी परेशान हैं। अब उन्हें खाद बीज नहीं मिलने पर दर दर भटकने को मजबूर हैं। क्षेत्र के कई किसान ऐसे भी सामने आ रहे हैं। जिन्होंने कर्ज जितना लिया, उसका तीन गुना ज्यादा बकाया बताया जा रहा है। प्रबंधकों की लूट का शिकार किसान हो रहे हैं।



