सूने मकान में चोरों का धावा, घर में रखे नकदी व जेवर पर किया हाथ साफ

बिगुल
अंबिकापुर. शहर में चोरी की घटनाएं थम नहीं रहीं हैं। चोरी के मामले में पुलिस अंकुश नही लगा पा रही है। चोर ऐसे मकानों को निशाना बना रहे हैं जो सूना है। बताया जा रहा है कि यह चोरी की वारदात पीएचई विभाग के रिटायर्ड लिपिक के सुने घर में हुई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड के बीएसएनएल कालोनी में बीती रात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर में रखे नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया, जबकि शेष सामानों को हाथ नहीं लगाया है। करीब तीन लाख रुपये की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मोहम्मद हुसैन सात जून को अपने पुत्र दानिश का उपचार कराने के लिए परिवार के साथ रांची होते हुए हैदराबाद गए हुए हैं इस बीच उनके घर पर ताला लगा हुआ था और उन्होंने घर में लगे पौधों को पानी देने की जिम्मेदारी बीएसएनएल आफिस परिसर में रहने वाले अपने मित्र को दी थी। प्रतिदिन की तरह आज भी मित्र की पत्नी पौधों को पानी देने के लिए सुबह सुबह घर पहुंची थी। इस बीच उन्होंने देखा कि घर के मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा हुआ है। जब उन्होंने घर के दरवाजे पर लगे पर्दे को हटाकर देखा तो कमरे का दरवाजा भी खुला हुआ था,ऐसे में उन्होंने इसकी जानकारी मोहम्मद हुसैन के रिश्तेदारों को दी।



