दो आदिवासी बहनों को ट्रेक्टर से कुचला, एसडीएम ने आरोपी कोटवार को किया निलंबित, जमीन विवाद मामला

बिगुल
बिलासपुर. जिले से जमीन विवाद को लेकर दो आदिवासी बहनों को ट्रेक्टर से कुचलने का मामला सामने आया हैं। वहीं इस संदर्भ में एसडीएम ने आरोपी कोटवार को निलंबित कर दिया हैं.
दरअसल कोटवार वीरेंद्र रजक ने खेत जुताई के लिए नागर लगे ट्रैक्टर से आदिवासी बहनें अल्का और बाल्का कोल को कुचला था. ऐसे में इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया हैं. वहीं हत्या के प्रयास के मामले में कोटवार समेत अन्य आरोपी फिलहाल जेल में बंद है.
जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले ही गरियाबंद जिले से भी हत्या का मामला सामने आए थे। इस दौरान धारदार हथियार से एक बेरहम पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर उसे मौत के घाट उतारा दिया था। जिसके बाद वह अपने घर पर ही सो गया। ऐसे में इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया हैं। सूत्रों के मुताबिक यह पूरा मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।



