बड़ी खबर : सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आठ नक्सली ढेर, एक जवान के घायल होने की अपुष्ट खबर

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की भी खबर है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के माड़ में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। संयुक्त ऑपरेशन में नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन बल शामिल हैं।
बताया जाता है कि मुठभेड़ में दो जवान घायल भी हुए हैं. अबूझमाड़ के कुतुल में मुठभेड़ अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.
छत्तीसगढ़ ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई बीते दो-तीन महीने से तेजी से जारी है. 100 से अधिक नक्सली अभी तक ढेर किए जा चुके हैं. नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, बस्तर और नारायणपुर में सुरक्षाबलों के करीब एक हजार जवान जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला ये नक्सलियों पर कार्रवाई कर रहे हैं. शुक्रवार को गोबेल क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ में हो गई, जिसमें पांच नक्सली ढेर हो गए. वहीं कई घायल हो गए.



