700 अतिथि शिक्षक बेरोजगार, एकलव्य विद्यालय में केंद्र सरकार ने की सभी पदों पर भर्तियां

बिगुल
बस्तर. पूरे प्रदेश में एकलव्य विद्यालय के 700 अतिथि शिक्षक लगभग 10 वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रहे थे लेकिन अब वे बेरोजगार हो गए हैं. अब केंद्र सरकार के माध्यम से उनके पद में नियमित शिक्षकों की भर्ती की गई है। नियमित शिक्षकों की भर्ती होने से वे सभी अचानक बेरोजगार हो गए हैं।
बस्तर सांसद महेश कश्यप मंगलवार को कोंडागांव पहुंचे। इस दौरान एकलव्य अतिथि शिक्षकों उनसे मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं को बताने के साथ ही बेरोजगार होने की बात बताई। साथ ही मामले को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।
एकलव्य अतिथि शिक्षकों ने बताया कि एकलव्य विद्यालय में सभी पदों के लिए केंद्र सरकार द्वारा नियमित पदों पर भर्तियां हो चुकी हैं। इसके चलते वर्तमान में कार्य कर रहे सभी अतिथि शिक्षक व अन्य कर्मचारी एकाएक बेरोजगार हो गए हैं। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि पूरे प्रदेश में एकलव्य विद्यालय के 700 अतिथि शिक्षक लगभग 10 वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रहे हैं।
अब केंद्र सरकार के माध्यम से उनके पद में नियमित शिक्षकों की भर्ती की गई है। नियमित शिक्षकों की भर्ती होने से वे सभी अचानक बेरोजगार हो गए हैं। 700 अतिथि शिक्षक एवं उन पर आश्रित परिवार के समक्ष अब बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस बीच अन्य शासकीय नौकरी में आवेदन करने के लिए उनकी आयु सीमा भी समाप्त हो गई है। अतिथि शिक्षकों ने शासन से सहानुभूति रखते हुए उनके लिए रोजगार देने की मांग की है।



