Blog

बड़ी खबर : विधायक राजेश मूणत ने आपत्ति की तो अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, सरकारी अधिकारियों के साथ किया मैराथन दौरा

बिगुल
रायपुर. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही शासकीय कामकाज में तेजी आ गई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री औऱ रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने कल पूरे दिन रायपुर शहर के कई क्षेत्रों का मैराथन दौरा करके विभिन्न विकासकार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ कई विभागों के अधिकारी भी थे।

हाल ही में विधायक राजेश मूणत को शहर के महोबाबाजार स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पीछे कोटा में पटवारी हल्का नंबर 107/37 खसरा नंबर 44/6 44/10 44/11 44/16 44/17 एवं 44/18 पर अवैध प्लाटिंग की जाने की शिकायत मिली थी। सुबह नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया। ज्ञात हो कि है कि राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को लेकर सक्त रुख अपनाया है। वह जनशिकायतों के आधार पर एक्शन ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग बर्दास्त नहीं करेंगे।

श्री मूणत ने कहा कि रायपुर शहर को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मूणत ने बताया कि आर डी तिवारी स्कूल से आमानाका ओवर ब्रिज तक आदर्श रोड बनाई जा रही है। निगम आयुक्त, निगम प्रशासन स्मार्ट सिटी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ इस मार्ग का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व उन्होंने सखाराम दुबे स्कूल के निकट तिराहे पर बन रहे रोड डिवाइडर का निरीक्षण करके उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उसके बाद उन्होने साइंस कॉलेज के बाजू से दीनदयाल उपाध्याय नगर की ओर जाने वाले नगर जाने वाले मार्ग किनारे किए जा रहे सौंदरीकरण कार्य का भी मुआयना किया। इस दौरान मूणत ने अधिकारियों से कहा कि वह यह सुनिश्चित कर ले की दीवारों पर कलाकृति बनने के बाद कोई भी यहां पोस्टर नहीं लगाए, जो भी ऐसा करें उसे पर भारी जुर्माना किया जाए.

श्री मूणत ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से आमजनता की तरफ दे शिकायत मिल रही थी कि महादेवघाट जाने वाले रायपुरा चौक पर रोजाना लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है। इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अंडरब्रिज या ओवर पास की समय योजना पर भी विचार किया जाये। मूणत ने आमानाका के पास बन रहे वेंडिंग जोन का भी निरीक्षण किया और यहां चल रहे कार्यों की धीमीगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 अगस्त तक कार्य पूर्ण करने की निर्देश अधिकारियों को दिए।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button