कांग्रेस की हार की समीक्षा जरूर होनी चाहिए : ताम्रध्वज साहू

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लगातार उठ रही समीक्षा की मांग को लेकर लगातार नेताओं के द्वारा बयानबाज़ी दी जा रही है. पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, शिव डहरिया के बाद ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी हार की समीक्षा जरूर होनी चाहिए. समीक्षा किसी के विरोध के लिए नहीं सुधार के लिए होती है. कहां चूक रह गई क्या सुधार करना है जानने के लिए होती है.
बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे पर ताम्रध्वज साहू ने कहा वैधानिक रूप से 6 माह मंत्री रह सकते हैं पर उन्हें छोड़ देना चाहिए. विधायक पद से इस्तीफा दे दिए तो मंत्री भी नहीं रहना चाहिए. उनके अनुभव को देखते उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया जाना था. आगे वे क्या करेंगे यह निर्णय वे स्वयं और उनकी पार्टी करेगी.
राहुल गांधी के बयान कि देश में नहीं हुआ निष्पक्ष चुनाव पर पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा छत्तीसगढ़ में भी निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ है. कांग्रेस कम से कम 4-5 सीटें जीत रही थी. इंटेलिजेंस रिपोर्ट भी कांग्रेस को 4-5 सीटें दे रही थी. कांकेर में हमारे प्रत्याशी को 18 सौ मतों से हराया गया.



