कोबरा का कहर, एक घर से मिले सात नाग

बिगुल
कांकेर. जिले के डावरखार गांव का एक घर कोबरा प्रजाति के नाग सांपो का डेरा बना हुआ है. इस घर से 1-2 नही 7 कोबरा सांपों को वन विभाग ने पकड़ा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घर में अभी और भी सांप मिल सकते हैं. वन विभाग ने इस घर को अपने अंडर में ले लिया है. लगातार स्नेक कैचर टीमें यहां सापों की खोजबीन में जुटी हुई है.
डावरखार गांव के घर से जो 7 सांप अभी तक पकड़े गए हैं वो सभी बच्चे हैं घर के मालिक का दावा है कि यहां 2 से ज्यादा नाग सांप मौजूद है. फिलहाल इन 7 सांपों को सुरक्षित जंगल छोड़ दिया गया है.
दरअसल कांकेर जिला मुख्यलाय से 17 किलोमीटर दूर डांवरखार गांव के आश्रित ग्राम सिंगनपुर का एक घर कोबरा सांपो का डेरा बना हुआ है. इस घर से अब तक कोबरा प्रजाति के 7 नाग सांप को 24 घंटे के भीतर वन विभाग की टीम ने पकड़ा हैं. जबकि दावा है कि अभी भी यहां 2 बड़े नाग सांप के साथ ही बड़ी संख्या में और नाग सांप मौजूद हैं. जिनकी तलाश वन विभाग की टीम कर रही है.



