प्रदेश के पांच विश्वविद्यालय डिफाल्टर, यूजीसी ने घोषित की सूची
बिगुल
रायपुर. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की एक लिस्ट जारी की है जिन्होंने लोकपाल नियुक्त नहीं किए हैं। हर विश्वविद्यालय को यूजीसी (छात्रों की शिकायतों का निवारण) विनियम, 2023 के अनुसार एक लोकपाल नियुक्त करना होता है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के 5 विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित किए गए हैं।
जिसमें से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर का नाम डिफाल्टर की लिस्ट में शामिल है. आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय भी डिफाल्टर घोषित किए गए हैं। यूजीसी ने कुल 108 राज्य विश्वविद्यालय को डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल किया है।
यह बड़ी कार्रवाई लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर यूजीसी ने की है। छत्तीसगढ़ में यूजीसी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। छात्रों की शिकायतों का निवारण विनियम, 2023 के अनुसार लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर कार्रवाई हुई है।