दुखद : आर्थिक तंगी से ग्रस्त अभिषेक अग्रवाल ने आत्महत्या की, रेल से कटकर दी दी जान, सुसाइड पत्र में दो लोगों का नाम

बिगुल
रायपुर.मोवा इलाके में कर्सन टावर निवासी, किराना व्यवसाई अभिषेक अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया। आर्थिक तंगी के चलते उसने रेल से कटकर जाना दे दी।
मोवा थाना से जुड़े पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड पत्र भी छोड़ा है जिसमें उसने किसी राजीव श्रीवास्तव और संजय श्रीवास्तव नाम के व्यक्तियों पर ऋण देने के बहाने परेशान करने का आरोप लगाया है। सुसाइड पत्र के मुताबिक मृतक अभिषेक अग्रवाल ने उपरोक्त दोनों व्यक्तियों से 50 लाख का लोन लिया रहा होगा जिसमें से उसने 33 लाख रुपए चुका दिया था और बाकी का पैसा चुकाना बाकी था। इसके लिए उपरोक्त दोनों आरोपी उन्हें परेशान कर रहे थे तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसी से तंग आकर 44 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली।
उसके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अभिषेक आज दोपहर में घर से अकेला निकला तथा शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को आशंका हुई क्योंकि उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था। निराश परिजनों ने थाना आकर सूचना दी और आधे घंटे बाद किसी अन्य थाने से सूचना मिली कि अभिषेक ने आत्महत्या कर ली। जेब में रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक शादीशुदा था।



