मध्यप्रदेश

इंदौर में पासपोर्ट बनाना हुआ आसान, घर बैठे बना सकेंगे पासपोर्ट, यहां जानिये पूरी प्रक्रिया

बिगुल

इंदौर :- अब आपको अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए इससे संबंधित सारे दस्तावेज घर में बैठे-बैठे अपलोड करने की सुविधा मिल गई है। आपको बस अपने आवश्यक दस्तावेज केंद्र सरकार के डिजिटल प्लेटफार्म डिजिलाकर पर अपनी सुविधा अनुसार अपलोड करने होंगे। पासपोर्ट कार्यालय वहीं से आपके दस्तावेजों को लेकर उनका सत्यापन कर लेगा। इससे आपका समय भी बचेगा और झंझट भी नहीं होगी। यह सुविधा शुरू हो चुकी है और आप भी इसका लाभ ले सकते हैं।

प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर से लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है। घरेलू उड़ानों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सीधी सुविधा भी यात्रियों को उपलब्ध हो रही है। विदेश यात्रा पर जाने वाले लोगों की भी अच्छी-खासी संख्या इंदौर में है।…और तो और मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पासपोर्ट भी इंदौर में ही बनाए जाते हैं। ऐसे में पासपोर्ट बनाने के लिए शुरू की गई यह नई सुविधा लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगी।अब पासपोर्ट बनवाने के लिए नागरिकों को ओरिजनल दस्तावेज साथ लेकर पासपोर्ट कार्यालय नहीं जाना होगा। लोग घर बैठे अपने सभी दस्तावेजों को केंद्र सरकार द्वारा दी गई सुविधा डिजिलाकर पर अपलोड कर सकेंगे। डिजी लाकर को केंद्र सरकार ने पासपोर्ट निर्माण की सुविधा से जोड़ दिया है। ऐसे में लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन डिजी लाकर से स्वत: ही हो जाएगा।

इसे इस तरह समझें कि भारत सरकार ने पासपोर्ट आवेदकों के लिए नया नियम लागू किया है। सरकार ने विगत पांच अगस्त से पासपोर्ट आवेदकों के लिए डिजिलाकर से दस्तावेज वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। अब www.passportindia.gov.in पर पासपोर्ट एप्लीकेशन सबमिट करने के साथ ही आवेदकों को डिजिलाकर पर डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा। दस्तावेजों का वैरिफिकेशन डिजिलाकर एप से अपनेआप ही हो जाएगा। डिजिलाकर वह सुविधा है, जिस पर आपको अपने दस्तावेज केवल एक बार अपलोड करना है। इसके बाद जीवनभर के लिए निश्चिंत हो जाना है। दरअसल, आपके दस्तावेज डिजिलाकर की सुरक्षा में हमेशा आनलाइन सुरक्षित सेव रहेंगे। जब आपको आवश्यकता होगी, एक पासवर्ड के आधार पर आप उनका उपयोग कर सकेंगे। पासपोर्ट के दस्तावेज सत्यापन सहित अन्य तमाम सरकारी योजनाओं में इसका लाभ मिलेगा। साथ ही दस्तावेज गुम होने जैसी किसी अप्रिय स्थिति से भी बचा जा सकेगा।

मोबाइल पर डिजिलाकर अकाउंट बनाना होगा। यह अकाउंट बन जाने के बाद अपने सभी ओरिजनल दस्तावेज व्यवस्थित रूप से स्कैन करके डिजिलाकर पर अपलोड करने होंगे। इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर वैरिफिकेशन के लिए ओरिजनल दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वहां सिर्फ बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन किया जाएगा। ट्रेवल एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया एमपी के चेयरमैन शैलेंद्र खरे का कहना है कि यह सुविधा देशभर में शुरू हो चुकी है। अब नए आवेदन इसी सुविधा से अपलोड किए जाएंगे। वहीं पुराने आवेदकों का भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है। पासपोर्ट के लिए अब आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज को पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) पर भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदक के आधार कार्ड का सत्यापन डिजिलाकर एप के माध्यम से ही होगा। अन्य सभी दस्तावेज भी डिजिलाकर से सत्यापित होंगे। इससे दस्तावेजों में गड़बड़ी या हेराफेरी जैसी समस्याओं से भी बचा जा सकेगा।

ऐसे करें उपयोग
डिजिलाकर खाता खोलने के लिए आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर से पंजीकरण करना होगा। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आएगा। इस नंबर को डिजिलाकर खाता खोलने के लिए लाग-इन करने पर खाता खुल जाएगा। आधार नंबर डालकर डाक्यूमेंट अपलोड करने होंगे, जिनका वैरिफिकेशन होगा। इतना करने पर डिजिलाकर एप पर आपके सभी दस्तावेजों की वैरिफाइड कापी दिखेगी।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button