खास खबर : आइएएस नीलकंठ टेकाम ने दिया इस्तीफा, कर सकते हैं भाजपा प्रवेश, चुनाव लड़ने की अटकलें
बिगुल
रायपुर. प्रदेश में चंद दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी सरगर्मियों के बीच बड़े अधिकारी भी इस्तीफा देकर चुनावी मैदान पर ताल ठोकने को तैयार हैं. कई अधिकारियों ने वीआरएस ले लिया. इसी बीच चुनावी रण में एक और आइएएस की एंट्री होने जा रही है. जिनका भाजपा में शामिल होना तय बताया जा रहा है.
बता दें कि आइएएस नीलकंठ टेकाम ने इस्तीफ़ा दे दिया है. अब वे भाजपा में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त केशकाल में भाजपा प्रवेश होगा. इस दौरान प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहेंगे.
जानकारी के अनुसार, आइएएस टेकाम 1990 के दशक में समाजशास्त्र से एमए कर रहे थे. उस दौरान वे छत्तीसगढ़ शासकीय गवर्मेंट कालेज कांकेर में छात्रसंघ अध्यक्ष में चुने गए थे. अविभाजित मध्य प्रदेश में 1994 में एसटी श्रेणी में पीएससी टापर बने. वर्ष 2008 में उन्हें आइएएस अलॉट किया गया.