आदिवासियों के लिए वरदान है छत्तीसगढ़ सरकार की चरण पादुका योजना, जानिए कैसे मिलेगा लाभ?

बिगुल
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे आदिवासियों के जीवन में बदलाव और सुधार लाया जा सकते. अब इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार एक बार फिर से राज्य में चरण पादुका योजना (Charan Paduka Scheme) की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना से तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका का वितरण किया जाएगा. सीएम विष्णु देव साय 21 जून को इसकी शुरुआत करेंगे.
21 जून से शुरू होगी चरण पादुका योजना
छत्तीसगढ़ की साय सरकार अपना एक और वादा पूरा करते हुए एक बार फिर चरण पादुका योजना शुरू करने जा रही है. 21 जून को सीएम विष्णु देव साय इसका शुभारंभ करेंगे. इसकी शुरुआत जशपुर जिले के तपकरा से होगी. जहां तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका का वितरण किया जाएगा.
क्या है चरण पादुका योजना?
चरण पादुका योजना पूर्ववर्ती डॉ. रमन सरकार ने नवंबर 2005 में शुरू की थी. इस योजना के तहत तेंदु पत्ता इकट्ठा करने वाले आदिवासी लोगों को हर साल चरण पादुका दिए जाते हैं. योजना की शुरुआत में परिवार के सिर्फ एक पुरुष सदस्य को साल में एक जोड़ी जूते दिए जाते थे. लेकिन 2008 में इस योजना में महिलाओं को भी शामिल किया गया.
यह योजना सीधे-सीधे राज्य के 12 लाख 40 हजार तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की महिलाओं को लाभ पहुंचाएगी, जिन्हें चरण पादुका का निःशुल्क वितरण किया जाएगा.
किसे मिलेगा योजना का लाभ?
छत्तीसगढ़ के तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले लोग
पहले यह योजना केवल पुरुषों के लिए थी, लेकिन अब महिलाओं को भी शामिल किया गया है
एक परिवार से अधिकतम दो लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं
लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
लाभार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए