लागा वर्दी में दाग! SDOP ने किया रायपुर की महिला से दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए, IG के निर्देश पर मामला दर्जप्रमोटेड कंटेंट

बिगुल
एक पीड़िता की शिकायत पर आईजी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है औऱ मामला रायपुर का होने के कारण डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी गई है। सरगुज़ा संभाग के बलरामपुर जिले में पदस्थ एसडीओपी याकूब मेनन के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया गया है। एक पीड़िता की शिकायत पर आईजी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है औऱ मामला रायपुर का होने के कारण डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी गई है।
याकूब मेनन ने उसके साथ दुष्कर्म किया
दरअसल याकूब मेनन रामानुजगंज में हेडक्वाटर डीएसपी के रूप में पदस्थ हैं, इनके खिलाफ रायपुर की रहने वाली एक महिला ने आईजी सरगुजा के समक्ष पहुंचकर एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है की याकूब मेनन ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी उसके पास हैं।
पीड़िता ने आईजी के घर पहुंचकर की शिकायत
Ambikapur News, पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत पीड़िता के द्वारा रायपुर पुलिस को कई बार की गई, मगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में पीड़िता ने आईजी के घर पहुंचकर इसकी शिकायत की, जिसके बाद आईजी ने याकूब मेनन के खिलाफ अपराध दर्ज कराया और मामला रायपुर का होने के कारण डायरी रायपुर भेज दी।