एसएमएस अस्पताल में आग के बाद परिजनों का गुस्सा फूटा, अफरा-तफरी का माहौल, देखें तस्वीरें

बिगुल
कल देर रात एसएमएस अस्पताल में लगी आग के बाद अब तक आठ मरीजों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। अस्पताल में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। मरीजों के परिजन आक्रोशित हैं। सरकार और प्रशासन ने व्यवस्थाएं संभाल ली हैं। शवों के पोस्टमार्टम का सिलसिला जारी है।
जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में आठ मरीजों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर मरीजों को सुरक्षित निकाला गया। मौके पर मौजूद डॉक्टरों, नर्सों और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। परिजन रोते-बिलखते नजर आए, वहीं कुछ मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।



