ब्रेकिंग : देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी दोनों का नाम एक एफआईआर में दर्ज हुआ

बिगुल
अंतत: सीएम से गुहार लगाने के बाद हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के दो दिन बाद चंडीगढ़ पुलिस ने राज्य के पुलिस मुखिया समेत 14 अफसरों पर केस दर्ज कर ही लिया। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आईपीएस की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार को निष्पक्ष जांच और सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
परसों आत्महत्या करने वाले आइपीएस के परिवार ने ऐलान किया था कि जब तक दोनों अफसरों के खिलाफ एफआईआर नही होती वे शव का अंतिम संस्कार नही करेंगे.
दरअसल, हरियाणा के आईपीएस पूरन कुमार के आत्महत्या केस में राज्य के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया सहित 14 अफसरों पर गुरुवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सुसाइड नोट को आधार बनाते हुए सेक्टर-11 थाने में 156 नंबर एफआईआर बीएनएस की धारा 108, 3(5) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(1) के तहत दर्ज की गई है। हरियाणा के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी केस में डीजीपी सहित 14 आईपीएस और आईएएस अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सरकार की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
हरियाणा में 2001 बैच के आईपीएस पूरन कुमार के सुसाइड के बाद से अफसरशाही में हड़कंप की स्थिति है। अभी तक सीएम के लौटने का इंतजार हो रहा था। सीएम जापान दौरे से लौटने के बाद गुरुवार को पूरन कुमार के घर पहुंचे। पूरन कुमार ने आखिरी नोट में 15 नाम लिखे हैं। उन पर पूरन कुामर ने संगीन आराेप लगाए हैं।
आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड केस।
हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की अत्महत्या ने हरियाणा सरकार को मुश्किल में डाल दिया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी जापान के दौरे से लौट आए हैं, लेकिन आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार ने साफ किया है कि वह तब तब अंतिम संस्कार नहीं करेंगी जब तक कि सुसाइड नोट में पति द्वारा लिखे गए लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है। पूरन कुमार के नौ पेज के सुसाइड नोट में 15 अफसरों के नाम शामिल हैं। इसमें हरियाणा के मौजूदा चीफ सेक्रेटरी का भी नाम शामिल है। इतना ही नहीं पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में जाति के आधार पर भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पूरन कुमार के घर पहुंचे सीएम
आईपीएस पूरन कुमार के सुसाइड से हर कोई सकते हैं। जापान से लौटीं पूरन कुमार की पत्नी अमनीत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में डीजीपी शत्रुजीत कपूर के साथ रोहतक के मौजूदा एसपी नरेंद्र बिजानिया का नाम लिखा है, तो वहीं दूसरी ओर पूरन कुमार के सुसाइड नोट में पूर्व डीजीपी मनोज यादव का भी नाम है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है सीएम नायब सैनी क्या करेंगे? गुरुवार को सीएम नायब सैनी आईपीएस वाई पूरन कुमार के घर पहुंचे। वहां पर उन्होंने शाेक व्यक्त किया। इस मौके पर उनके साथ चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर, CID चीफ सौरभ सिंह भी मौजूद रहे। हरियाणा के चर्चित आईपीएस रहे पूरन कुमार ने आखिरी नोट में डीजीपी-रोहतक एसपी पर झूठे केस में फंसाने की कोशिश का आरोप लगाया है। पूरन कुमार ने अपने गनमैन के अरेस्ट होने पर गोली मारकर जान दे दी थी।