शराब में कीटनाशक मिलाकर पीने से शख्स की मौत, कमलकांत श्रीवास्तव करता था रोजी-मजदूरी

बिगुल
रायगढ़ जिला मुख्यालय में अज्ञात कारणों से एक शख्स ने शराब में कीटनाशक मिलाकर पी गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पैलेसरोड मुंशी गली निवासी कमलकांत श्रीवास्तव 55 साल, रोजी-मजदूरी करके अपना जीवन जीते आ रहा था।
शनिवार शाम को अज्ञात कारणों ने कमलकांत ने शराब में कीटनाशक मिलाकर सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद आनन-फानन में कमलकांत को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
आज सुबह जिला अस्पताल से भेजी गई तहरीर के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग पंचनामा एवं पीएम उपरांत शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया इसकी जानकारी नही मिल सकी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।



