CG Board ने प्राइवेट स्टूडेंट के लिए जारी की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख, इस दिन के बाद देना होगा अतिरिक्त शुल्क

बिगुल
छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल ने 10वीं और 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट के लिए परीक्षा फाॅर्म भरने की तारीखाें का ऐलान कर दिया है. इससे परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को बड़ी राहत मिली है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं.
31 अक्टूबर तक छात्र कर सकेंंगे आवेदन
माध्यमिक मंडल के द्वारा जारी किए गए तारीखों के अनुसार, प्राइवेट स्टूडेंट सामान्य फीस के साथ 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं छात्र विलंब शुल्क के साथ 1 नवंबर से 16 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. जबकि विशेष विलंब शुल्क के साथ 17 नवंबर से 30 नवबर तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं.
मा.शि.म द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, छात्र जिस विद्यालय के माध्यम से परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उस संस्था से संपर्क कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. छात्र परीक्षा को केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त विद्यालय के जरिए ही आवेदन कर सकेंगे. इससे संबंधित विस्तृत जानकारी माशिम की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. किसी तरह की समस्या होने पर छात्र माशिम से संपर्क कर मार्गदर्शन ले सकेते हैं.
द्वितीय परीक्षा के परिणाम जारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को द्वितीय परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना परिणाम भी घोषित कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 2025 की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का परिणाम 20 अगस्त को घोषित किया जा चुका है. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, जो 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में असफल रहे थे या अपने अंकों से संतुष्ट नहीं थे.
बता दें कि, मार्च-अप्रैल में मुख्य परीक्षा होने के बाद जुलाई में द्वितीय परीक्षा हुई थी. वहीं अगस्त में उनके परिणाम घोषित होने के बाद नतीजों से असंतुष्ट छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन किया था. जिनके नतीजे 3 अक्टूबर को माशिम ने अपने वेबसाइट में अपलोड कर दिए हैं.