छत्तीसगढ़ में मौसम लेगा करवट, अगले 5 दिन फिर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

बिगुल
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर आसमान में लगातार बादल चक्कर लगा रहे हैं. मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में आने वाले दिनों में फिर से एक बार बारिश की संभावना है.जिसके चलते छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में फिर से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
अगले 5 दिन फिर बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक मौसम फिर से करवट लेने वाला है. क्योंकि दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. जो औसत समुद्र तल से लगभग 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है.
प्रदेश का तापमान और वर्षा के आंकड़े
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.1°C अंबिकापुर में, जबकि न्यूनतम तापमान 17.4°C दर्ज किया गया. वर्षा के प्रमुख आंकड़े (सेमी में) इस प्रकार हैं, जगदलपुर 1, मानपुर 1, छोटेडोंगर 1, बस्तर 1 और लोहांडीगुड़ा 1 वर्षा दर्ज किया गया.
आज के लिए चेतावनी
आज 22 अक्टूबर को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि किसी प्रकार की विशेष चेतावनी नहीं जारी की गई है.
रायपुर शहर का पूर्वानुमान
राजधानी रायपुर में 22 अक्टूबर को आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा. अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम 22°C के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.



