छत्तीसघाट
Breaking : एनटीपीसी भू स्थापित सात लोगों ने श किया आत्मदाह का प्रयास, सिपाहियों ने बचाई जान , सभी हिरासत में !
![](https://thebigul.com/wp-content/uploads/2023/08/Screenshot_2023-08-29-17-53-32-46_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg)
बिगुल
कोरबा. जिला में 135 दिनो से बैठे एनटीपीसी भू स्थापित के लोगों ने न्याय पाने को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं। मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर दिनांक 22 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल आज दिनांक तक जारी है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं, धरना पर बैठे भूविस्थापितों ने मंगलवार को जनदर्शन में मिट्टी तेल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश कि मौके पर तैनात सिपाहियों ने बीच बचाव कर जान बचाई।
आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश जिसमें से लगभग 3 महिला एवं 7 से अधिक पुरुष बताया जा रहा जो करने की कोशिश की। सभी को पुलिस ने लिया हिरासत में ले लिया है।